Wednesday, 20 June 2018

कौन है अनुकृति वास जिसने फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब जीता?


19 साल की अनुकृति वास ने फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम किया।  अनुकृति वास तमिलनाडु की रहने वाली हैं।

               

19 साल की अनुकृति वास के लिए 19 जून का दिन बेहद ही ख़ास रहा।

अनुकृति वास ने 30 प्रतिभागियों को हराकर ये खिताब अपने नाम किया।

अनुकृति वास को क्राउन मानुषी छिल्लर ने अपने हाथों से पहनाया।

19 साल की अनुकृति वास फ्रेंच में ब.ए. कर रही हैं और अपने मां और बाप का सपना पूरा करना चाहती हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में हुआ।

इस प्रतियोगिता के जज जिसमें क्रिकेटर इरफान पठान केएल राहुल और  फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और एक्टर बॉबी देवल और भी बहुत सारे हस्तियां शामिल थी।

 अनुकृति वास मिस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएंगी।

इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनरअप बानी और आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव सेकंड रनर-अप बनी।

No comments:

Post a Comment