इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाएं 6 विकेट खोकर 50 ओवरों में।
इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 139(92) रन बनाए और एलेक्स हेल्स ने 147(92) रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले एंड्रयू टाई रहे जिन्होंने 9 ओवर में 100 रन लुटाए।
अबे यार कुछ तो रहम कर देते उस बेचारे पर। 5 बार की विश्व विजेता टीम की तो बैंड बजा के रख दिए।
अबे यार कुछ तो रहम कर देते उस बेचारे पर। 5 बार की विश्व विजेता टीम की तो बैंड बजा के रख दिए।
ये ठीक ऐसे ही लग रहा था जैसे किसी Time पर श्रीलंका की टीम अपने से बहुत कमजोर टीम की बखिया उधेड़ कर रख दिया करती थी।
वैसे स्टार्क , हेजलवुड की कमी जरूर खल रही होगी ऑस्ट्रेलिया टीम को।
#Aus_England
#3rd_ODI
#Aus_England
#3rd_ODI
No comments:
Post a Comment